JW subtitle extractor

यीशु के बलिदान को याद कीजिए

Video Other languages Share text Share link Show times

ज़रा कल्पना कीजिए
दुनिया में चारों तरफ शांति-ही-शांति है
न कोई दुख-तकलीफ है
न खाने की कमी
सभी की सेहत अच्छी है
लेकिन क्या ऐसा कभी हो सकता है?
जी हाँ, यीशु की बदौलत।
वह धरती पर एक खास मकसद से आया था।
वह लोगों से प्यार करता था और
उनकी खातिर उसने अपनी जान दे दी।
अपनी मौत से एक रात पहले यीशु ने
हमें आज्ञा दी कि हम उसकी मौत को याद करें।
उसने कहा, “मेरी याद में ऐसा ही किया करना।”
यीशु की मौत की सालगिराह पर दुनिया-भर में
लोग उसकी कुरबानी याद करने के लिए इकट्ठा होंगे।
हम चाहते हैं कि आप और आपका परिवार
यीशु की मौत की यादगार मनाने के लिए ज़रूर आएँ।
वहाँ आप जानेंगे कि उसने क्यों अपनी जान कुरबान की
और उसके बलिदान से आपको क्या फायदा होगा।
इस बारे में और दूसरे विषयों के बारे में बाइबल में क्या लिखा है
यह जानने के लिए jw.org पर जाइए।